Home » Panchkula » शहर की रोड गलियों की खस्ता हालत, प्रशासन बेखबर

शहर की रोड गलियों की खस्ता हालत, प्रशासन बेखबर

पंचकूला। शहर में सैकड़ों रोड गलियों की अत्यधिक खस्ता हालत है। कुछ तो पूरी तरह से बंद पड़ी हैं कुछ सड़क बनने के बाद दब चुकी हैं। ‘पंचकूला समाचार’ की टीम ने जब शहर का सर्वे किया तो हर सेक्टर में रोड गलियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दी।

सेक्टर वासियों ने बताया कि प्रशासन इस बारे में गंभीर नजर नहीं आता वे कई बार इस संबंध में सम्बंधित विभाग में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक इन पर कोई सुनवाई नहीं हुुई। आगे बरसात का मौसम आने वाला है बरसात में रोड गलियां बंद होने के कारण पानी सड़कों पर खड़ा हो जाता है इससे कारन वातावरण दुर्गंध रहता है, मच्छरों का जमावड़ा रहता है तथा इससे सड़कें भी टूटती हैं। सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोगों को पता नहीं चल पाता कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा जिससे कई बार तो लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं मगर प्रशासन इन सब बातों से बेखबर नज़र आता है। एक ओर तो माना जा रहा है कि पंचकूला स्मार्ट सिटी की दौड़ में है लेकिन इसके चलते यह कैसे हो पाएगा? नेता बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन, धरातल पर कोई काम कराने को राजी नहीं है।

उधर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपप्रधान तरसेम गर्ग का कहना है कि “अनेको बार इस समस्या को अबखबारों व शिकायतों के माध्यम से प्रशासन के सामने उजागर करने का प्रयास किया गया है लेकिन प्रशासन सेक्टरों की इस प्रमुख समस्या पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है ।” जो रोड गलियां टूटी हुई साफ नजर आ रही हैं फिर उन्हें ठीक कराने के संबंध में प्रशासन क्यों गंभीर नहीं है? गर्ग का कहना है कि लोगों की बुनियादी दिक्कतें हैं उसकी ओर प्रशासन शीघ्र ध्यान दे और बरसात के मौसम से पहले रोड गलियां ठीक और साफ कराई जाएं ताकि आम जनता को इससे राहत मिल सके।