<p><span style=”font-weight: bold;”>जीरकपुर </span><span style=”line-height: 1.42857143;”><span style=”font-weight: bold;”>।</span> </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>जीरकपुर</span><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”><span style=”line-height: 1.42857143;”> </span></span><span style=”line-height: 1.42857143;”>स्थित दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के थिएटर ग्रुप के 16 स्टूडेंट्स ने विश्व जनसंखया दिवस के मौके पर स्वर्ग में पृथ्वी का बोझ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह नुक्कड़ नाटक ज्यादा जनसंखया की समस्या पर आधारित रहा। इस चौदह मिनट के नाटक का आयोजन विश्व जनसंखया दिवस के मौके पर भारत में जनसंखया नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलना रहा। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा यह नुक्कड़ नाटक सेक्टर-17, चंडीगढ़ में किया गया। </span></p><p>स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित किए गए इन नाटक को देखऩे के लिए दुकानदार, राहगीर, सेक्टर-17 में शॉपिंग के लिए आने वाले उमड़े। स्कूल के युवा कलाकारों द्वारा किए गए इस नाटक की कहानी एक किसान अमर, एक भूत और एक वैज्ञानिक के इर्दगिर्द घूमती है। कहानी में दिखाया गया है कि इन तीनों के परिवार को रहने के लिए कोई सही और अच्छा स्थान नहीं मिलता है। </p><p>इसमें दिखाया गया कि न तो इनको अपनी जिंदगी में यहां रहने के लिए जगह मिलती है न ही मौत के बाद दूसरे प्लेनेट पर जगह मिलती है। स्वर्ग और नरक दोनों ही जनसंखया की वजह से ओवर लोड हो चुके हैं और उनके दरवाजे बंद हो गए हैं। दोनों में वेटिंग लिस्ट है और आरएसी है। इस प्ले को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के थिएटर ग्रुप के स्टूडेंट्स ने अध्यापकों के साथ लिखा और डायरेक्ट किया है। स्कूल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से समय समय पर स्टूडेंट्स को ट्रेंड करने के लिए डायरेक्टरों को आमंत्रित करता है। </p><p>दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मितुल दीक्षित ने कहा कि इस साल विश्व जनसंखया दिवस पर हमने थिएटर ग्रुप के माध्यम ओवर पापुलेशन का इश्यु उठाया है। इसकी वजह आम लोगों को बढ़ती जनसंखया के बारे में जागरूक करना और उनको यह बताना है कि बढ़ती जनसंखया से समस्याएं उतपन्न हो रही हैं। इस मौके पर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के स्टुडेंट्स ने पुरजोर आवाज में इस मुद्दे को उठाया। जिसमे कहा गया-यही समय है कि आम आदमी को जनसखया नियंत्रित करने के लिए प्रयास करने चाहिए।</p><p>इस नाटक में यह भी दिखाया गया कि बढ़ती आाबादी की वजह से किस तरह से जंगल कट रहे हैं, ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, बेरोजगारी फैल रही है। स्टूडेंट्स ने नाटक को कमेडी, इंटरटेनमेंट के माध्यम से दर्शऩीय बनाया।</p><p>#DikshantInternationalSchool #NukkadNatak #WorldPopulationDay #PanchkulaSamachar </p>