<p>एडवाईज़र और होम सेक्रेटरी चंडीगढ़ ने सभी एस.डी.एम को निर्देश दिए है की, वह उनके एरिया में पड़ने वाले सभी मिठाई की दुकानो, ढाब्बो और अन्ये सभी रेस्ट्रॉन्ट्स में छाप्पे मारे और वह बन रही खाने पिने की चीज़ो का मोइना करे | यह निर्देश इसलिए दिए गए है ताकि आने वाले मानसून में होने वाली बीमारिया जैसे डायरिया, फ़ूड पोइसिनिंग आदि बीमारियो से बचाव किया जा सके | <span style=”line-height: 1.42857143;”>एसडीएम श्री दानिश अशरफ की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी गयी है जो इस पूरी योजना को अंजाम दिया | </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>इन में से ही कुछ जगाहे जहा छापा मारा गया वो है :-</span></p><p>1) चंडीगढ़ स्वीट्स, इंडस्ट्रियल एरिया</p><p>2) गोपाल स्वीट्स,सेक्टर-27 </p><p>3) पाल स्वीट्स डेरी और ढ़ाबा,सेक्टर-27 सी</p><p>4) चंडीगढ़ स्वीट्स सेक्टर-27 </p><p>5) गज़ल रेस्टोरेंट, सेक्टर-17</p><p>6) चंडीगढ़ स्वीट्स और बेकरी </p><p>एसडीएम श्री दानिश अशरफ ने कहा की अभी ऐसे और छाप्पे भी मारे जाए गे |</p>
Posted on by Team PS