Home » Videos » मिशन इंद्रधनुष से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा सुनिश्चित ।

मिशन इंद्रधनुष से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा सुनिश्चित ।

<p><span style=”font-weight: bold;”>पंचकुला <span style=”line-height: 1.42857143;”>।</span></span><span style=”line-height: 1.42857143;”><br/> जिला में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 7 से 13 जुलाई तक विशेष अभियान चला कर सभी बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ-साथ अभिभावकों को इस दिशा में जागरुक किया जाएगा ताकि सभी बच्चों को इस अभियान के तहत शामिल किया जा सके।</span></p><h4><span style=”font-weight: bold; color: rgb(255, 0, 0);”>क्या है <span style=”line-height: 1.42857143;”>मिशन इंद्रधनुष </span>और उसका लक्षय</span>  </h4><p>यह जानकारी उपायुक्त श्री विवेक आत्रेय ने आज सचिवालय के सभागार में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सदंर्भ में जिला टॉस्क फोर्स की आयोजित  बैठक में दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा जिला में तीसरा चरण 7 से 13 जुलाई तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। 2 साल से छोटे बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाया जाए। मिशन इंद्रधनुष का लक्ष्य 100 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित करना है ताकि इन्हें विभिन्न जान लेवा बिमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान खास तौर से स्लम बस्तियों, घुमंतू जन समूह, ईंट भट्टों, झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को टीकाकरण अभियान के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर उन्होंने 11 से 24 जुलाई तक मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या पखवाडे की दिशा में भी बैठक आयोजित की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस अवधि के दौरान लोगों को जन संख्या कम करने के उपायों के बारे में जागरुक करें। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि 20 जुलाई के बाद जिन गांवों में लिंग अनुपात में काफी अंतर है वहां पर शिविर आयोजित करें और उनमें स्वयं मैं भी शिविर आयोजित करुंगा।</p><p>बैठक में सिविल सर्जन डॉ० वी के बंसल ने बताया कि राज्य में मिशन इंद्रधनुष के तीन चरण पूरे किये जा चुके है व जिले में 7 से 13 जुलाई तक तीसरा चरण चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्र्तगत नन्हें, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को बिमारियों से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इन बिमारियों में टीबी, काली खांसी, गलघोटू व टेटनस, पीलिया, खसरा व इन्फ्लुएंजा आदि शामिल है।</p><p>बैठक में उपमण्डल अधिकारी (ना०) पंचकूला श्रीमती हेमा शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री एम०एल० गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप-सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागीय व चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।</p><p>#MissionInderDhanush #DcVivekAtray #PanchkulaNews #haryana #PanchkulaSamachar </p>