पंचकूला। शहर में जिधर देखो एनक्रोचमेंट ही नजर आता है। कहीं नारियल पानी वाले, कहीं फ्रूट जूस वाले, कहीं मीट की रेहडिय़ों वाले तो कहीं फूल वाले अपनी फडिय़ां सजाकर बैठ जाते हैं। इतना ही नहीं एक्सीडेंट प्रोन एरिया में भी इन फड़ी वालों ने काफी जगह घेरकर अपना कब्जा जमाया हुआ है। सुबह से शाम तक इनका हर काम यहीं पर होता है। ये लोग सड़क किनारे अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते हैं तथा जब इन फडिय़ों पर लोग सामान खरीदने आते हैं एक तो इनके ग्राहकों की भीड़ दूसरे बीच सड़क में ये ग्राहक अपने वाहन खड़े कर खरीददारी करते हैं जिससे हर समय ट्रैफिक जाम होता है और आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है।
इसी तरह सेक्टर-7 में लाइटों के पास मेन रोड पर इन लोगों ने अपना नारियल पानी का अड्डा जमा लिया है। यहां भी वही स्थिति है हर समय लोगों के वाहन बीच सड़क खड़े रहने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। जबकि कुछ ही दूर चौक पर ट्रैफिक पुलिस बीट बनी हुई है लेकिन इन लोगों पर ट्रैफिक पुलिस और एमसी प्रशासन का कोई भय नहीं है। शहर के कई जागरुक लोगों का कहना है कि एमसी प्रशासन अथवा ट्रैफिक पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई कर एक्सीडेंट प्रोन क्षेत्रों को इन अतिक्रमण करने वालों के चंगुल से मुक्त कराना चाहिए। ताकि शहर के लोगों को बढ़ते अतिक्रमण से राहत मिल सके।