पंचकूला । महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने रेडक्रॉस भवन में बजुृर्गों के लिए हर महीने की तरह राशन दिया । प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि आज का राशन ट्रस्ट के मेंबरओम प्रकाश गर्ग उनकी पत्नी कमला गर्ग, बेटा राजेश गर्ग, पुतरबधु बबिता गर्ग व पोता अक्षित गर्ग की तरफ से था । ट्रस्ट के जनरल सेक्टरी सज्जन जिंदल का कहना है कि हमें बजुर्गों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए ऐसा करने से आपपर ईश्वर की कृपा रहती है । इस मोके पर तरसेम गर्ग, सज्जन जिंदल, नरेश अग्रवाल, भगवान दास गोयल और दर्शन गर्ग मौजूद रहे । सभी मेंबर बजुर्गों के साथ दो घंटे रहे और उनके साथ विचार विम्रश किया । बजुर्गों ने कहा कि हम भी अपने परिवार के साथ रहना चाहते है मगर कुछ कारन वश उन्होंने ने हमें आश्रम का रास्ता दिखाया, हम फिर भी उनकी मंगल कामना चाहते है । बजुर्गों ने बताया कि हमारे बच्चे कभी कभी मिलने आ जाते है मगर दिखावे के तौर पर, लेकिन अब हम यहाँ पर सकून से रहते है और एक दूसरे के साथ अपने दुःख सुख साँझा कर लेते है । इस मौके पर ट्रस्ट ने बजुर्गों का मेडिकल चेकअप भी कराया जोकि एमबीबीएस डॉक्टर वीके चोपड़ा और नर्स शशि बाला के द्वारा किया गया । प्रधान बालकृष्ण का कहना है कि ट्रस्ट चार सालों से रेडक्रॉस के बजुर्गों के देख रेख के लिए उनकी जरुरत के मुताबिक राशन और कपडे उपलबध कराता है । गर्ग का कहना है कि “ट्रस्ट ने इन्हे अडॉप्ट किया हुआ है जब भी इनको किसी चीज कि जरुरत होती है वो उपलब्द करवा दी जाती है ।
Posted on by Team PS