Home » Panchkula » लायंस क्लब एलाइट ने गरीब बच्चें की शिक्षा का उठाया बीड़ा

लायंस क्लब एलाइट ने गरीब बच्चें की शिक्षा का उठाया बीड़ा

पंचकूला। पंचकूला सेक्टर-7 डीसी मॉडल सीनियर सैकेंड्री स्कूल के सहयोग से लायंस क्लब पंचकूला एलाइट ने गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पिछले साल एक मुहिम चलाई थी जिसके तहत क्लब ने 23 बच्चों को अडॉप्ट किया और इन बच्चों का एक 6सी सैक्शन बनाकर उन्हें डीसी मॉडल स्कूल में शिक्षा दी जा रही है। लायंस क्लब ने 21 जुलाई को डीसी मॉडल सीनियर सैकेंड्री स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शिक्षा मंत्री हरियाणा प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि के रूप में लॉयन विनय मेहरा एमआईएफ वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मौजूद रहे। कार्यक्रम में चेयरमैन नगर सुधार सभा पंचकूला तरसेम गर्ग भी पहुंचे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर चेयर पर्सन डी.सी. मॉडल स्कूल मि. बी.बी. गुप्ता, क्लब के प्रेज़्ाीडेंट लॉयन केसी जैन, सैक्ट्री लॉयन अवनीश मकानी, चेयरमैन लॉयन एडवोकेट केएल गोयल के अलावा क्लब के अन्य लॉयन पहुंचे। अडॉप्ट किए बच्चों के नाम एकलव्य शर्मा, सिमरनजीत कौर, वैभव, देवम चिटकारा, वंश शर्मा, सोहित हीरा, प्रभव पुरी, ख्याति मोंगा, गर्व सद्दी, श्रेया वशिष्ठ, रिदम गुप्ता, पारस वर्मा, यशिका वर्मा, लक्ष्य मित्तल, कोमल प्र्रीत, एकलव्य भयाना, समर अरोड़ा, शिवम वर्मा, सिमरन, ज्हानवी बांगा, खुशी, श्रेया ध्यानी, युवराज शर्मा, अभि चौहान, अविनाश जाखड़, नवकिरत कौर, नंदिका गर्ग, रिद्धि धीमान, कशिश शर्मा, अभिजीत आचार्य, उज्ज्वला, आशुतोष शामिल हैं।