Home » Panchkula » अग्रसैन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया दूसरा फाउंडेशन डे

अग्रसैन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर ने मनाया दूसरा फाउंडेशन डे

पंचकूला: महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर पंचकूला ने रविवार को अपना दूसरा फाउंडेशन डे मनाया । आयोजन के मुख्य अतिथि कमिश्नर ऑफ़ पुलिस अम्बाला पंचकुला, आरसी मिशरा रहे । ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि का ट्रस्ट के मेम्बरों ने फूलों के बुके भेंट कर स्वागत किया इसके बाद डॉक्टर मिश्रा ने और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने पर्यावरण के नाम पर पौधे लगाकर शुभारम्भ किया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी ट्रस्ट के मेम्बरों को बधाई भी दी । इसके बाद मिश्रा जी को लैब के बारे में अवगत कराया। उधर प्रधान बालकृष्ण बंसल ने मुख्य अतिथि को नो लॉस नो प्रॉफिट पर चल रही लैब के बारे बताया और कहा कि इस लैब के सभी टेस्ट आम जनता की पहुच में किए जाते है और पंचकूला के सभी नज़दीक लगते गांवों को भी इस लैब का भरपूर फायदा है । महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि लैब में आधुनिक मशीने लगाई गई है और गुणवत्ता के हिसाब से टेस्ट किए जाते है और लैब को कई अस्पतालों की मान्यता भी प्रापत हो चुकी है । ट्रस्ट के फाइनेंस सेकेट्री अशोक जिंदल ने बताया कि लैब के सभी डॉक्टर्स की टीम अनुभवी है । लैब को देखते हुए श्री मिश्रा ने अपने भाषण में लैब की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि आप लोग आम जनता के लिए सरहानीय काम कर रहे है । ट्रस्ट ने जनता के लिए मारकीट से कहीं कम रेट रखे हैं अगर ऐसी संस्थाएं शहर में और हो जाए तो जनता को किसी किसम की परेशानी नहीं होगी । इस मोके पर माते राम गोयल, राकेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सज्जन जिंदल, सुमेर चंद गर्ग,तेजपाल गुप्ता, तरसेम गर्ग, सज्जन कुमार बंसल, राजिंदर कुमार, हरीश बंसल, बाई के सोंधी, कुसुम गुप्ता, सोमनाथ दिवान, एसएल गुप्ता,अमित जिंदल, मुकेश गर्ग, लाजपत राय बंसल, रोशन लाल गर्ग, सुनील गुप्ता, किशोरी लाल बंसल, जयकिशन बंसल, भारत भूषण बंसल, ब्रिज लाल गर्ग,ओम प्रकाश गर्ग, मधुसूदन बलसरिया, मेघराज गर्ग,ओम प्रकाश गोयल, एमसी सत प्रकाश अग्रवाल, राधे श्याम गुप्ता, दीपक बंसल, जसबीर कौर, वनीत गुप्ता सीए, सतीश चावला, लखमी चंद अग्रवाल, मदन लाल जिंदल, उपस्तिथ रहे ।