पंचकूला: पंचकूला में डेंगू केसों के लगातार रिपोर्ट होने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। सबसे अधिक केस सेक्टर-4 के गांव हरिपुर और ओल्ड पंचकूला से रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन केसों को गंभीरता से लेते हुए सेक्टरों, गांवों व बस्तियों में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में अब तक डेंगू के 12 केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से कुछ केस हरिपुर और कुछ ओल्ड पंचकूला में बसी मोगीनंद व आसपास के इलाके से हैं ।
सूत्रों ने बताया कि जिले में अब तक मलेरिया के 92 से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं। घग्गर नदी के इर्द-गिर्द बसी बस्तियों में रह रहे लोग मलेरिया की चपेट में हैं। सामान्य अस्पताल के डेंगू वार्ड में आने वाले मरीजों की लैब टैस्ट रिपोर्ट के लिए डाक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है।
नगर सुधर सभा, पंचकुला के चेयरमैन तरसेम गर्ग ने बताया की ” हम प्रशासन से कई बार फोगिंग के लिए गोहर लगा चुके है, लेकिंग अभी तक कोई कारवाई नहीं की गयी “