Home » Chandigarh » हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़: सेंट्रल ब्यूरो आफ इनवेस्टिगेशन (सीबीआई) चंडीगढ़ की टीम ने रात करीब 9 बजे सेक्टर-45 बुड़ैल पुलिस चौकी पर रेड की। सीबीआई की टीम ने इस दौरान ट्रैप लगाकर एक हेड कांस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। एसीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शिकायतकर्ता जीत (सट्टेबाज) ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि बुड़ैल पुलिस के एक हेड कांस्टेबल द्वारा उससे बार -बार रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर आज सीबीआई ने ट्रैप लगाकर हेड कांस्टेबल को मौके पर ही दबोच लिया। सीबीआई के उच्च पदस्थ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 10 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी की पहचान हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। जोकि सेक्टर-45 पुलिस चौकी में कार्यरत था। सीबीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो शिकायतकर्ता जीत, जोकि सट्टेबाज है, उसने सीबीआई को शिकायत दी थी कि हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने शिकायतकर्ता पर सट्टे में 25 हजार रुपए जीतने का फर्जी मामला दर्ज किया था। मामले को रफादफा करने के लिए हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की ओर से शिकायतकर्ता जीत से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।