Home » Panchkula » सतलुज पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह सतलुज प्राइड 2016 आयोजित

सतलुज पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह सतलुज प्राइड 2016 आयोजित

पंचकूला: सेक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह सतलुज प्राइड 2016 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्र म को दर्शकों के समक्ष पेश किया वही दुसरी ओर स्कूल प्रबंधन इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में अवल रहे विद्यार्थियों तथा फैक्लटी मैंमबर्स व टीचर्स को उनके सरहानिय कार्यों के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रीतम सिंह सराय ने शिरकत की। जबकि इस भव्य समारोह में यूएसए कंसल्टेंट मार्क वुड, इंटरनेशनल क्लासिकल डांसर डॉ गुरू शोभा कौसर, इंडियन आइडल फेम तथा एआईईएसईसी इंटरनेशनल तेजस्वनी शर्मा बतौर गेेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की प्रिंसीपल किरत सराह ने दर्शको का सुस्वागतम् कर की। जिसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में क क्षा 5 के विद्यार्थियों ने फलोरिक फिस्टा, कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा माईरिएडस हुईस ऑफ नेचर, कक्षा 7 के विद्यार्थियों द्वारा होलाविन, कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा शिव स्तुति, कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा सेनर्जी ऑफ फाइव एलिमेंटस आदि एक एक बाद दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर दर्शकों से सरहाना बटौरी।


इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों शिक्षाविदों और खिलाडियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। जिनमें सीबीएससी में अव्वल रहने वाले विद्यार्थी, स्मार्ट क्लास टेक् नोलोजी पुरस्कार, 100 फीसदी अटेंडेंस, कैम्बिज परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थीगण,असेस्टस, साईंस मॉडलस एवं प्रोजेक्टस, फं च स्टूडेंटस ऑफ द ईयर, सह पाठ्यक्रम गतिविधियां, कॉम्युनिटी वर्क, स्पोर्टस, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, आई एवार्ड, अवार्ड फॉर डे बार्डर्स, परेड गल्र्स, फैकल्टी/टीचर्स एवार्ड, बेस्ट अवार्ड, बेस्ट क्लास डिसप्ले, स्पेशल एचिवमैंट अवार्डस शामिल है।

कार्यक्रम के अंत में शामिल सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रशिष्ट पत्र वितरत किये गये। स्कूल की प्रिंसीपल सराय बताया कि समारोह का उदेश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक ढंग को उनके अंदर प्रोत्साहित करना है।