Home » Panchkula » बेटी बचाओ अभियान से जोडऩा लक्ष्य : अनीता

बेटी बचाओ अभियान से जोडऩा लक्ष्य : अनीता

रायपुररानी। हरियाणा में बेटियों की संख्या को बेटो के बराबर करने के लिए सरकार बेटियों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम उठा रही है। लोग बेटी को बेटे के बराबर समान दे उंसके लिए सरकार हर कार्य के लिए बेटियों को प्राथमिकता देती है ये शब्द गणोली, फिरोजपुर, देबड आदि गांवों में नुक्कड़ नाटक की टीम लेकर पुहंची टीवी जगत की मशहूर एक्टर अनीता स्वदेश ने कहे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम का मात्र एक ही लक्ष्य है कि लोग बेटा और बेटी में फर्क न समझ दोनों को बराबरी की नजर से देखें। उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम वो हर गांव में मल्टी आर्ट कल्चरल सेन्टर कुरुक्षेत्र के सहयोग से कर रही है।उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के खंड रायपुर रानी के लिए तो यहां की बेटियां मिसाल बनी हुई है।जिला परषिद की चेयरपर्सन ,रायपुर रानी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन,जिला की उपायुक्त ये सब किसी की बेटियां ही है इसके अलावा भी जिले में कई अहम पदों पर बेटियों का कब्जा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि वो आगे जाकर माता पिता के साथ साथ अपने गांव,जिले का नाम रोशन कर सके।