नाभा जेल में चंडीगढ़ के हैड बाउंसर अमित शर्मा उर्फ मीत के मर्डर की साजिश रचने वाले गगनदीप उर्फ गगन को पंचकूला पुलिस आज कड़ी सुरक्षा में पंचकूला लेकर आई। अधूरी कागजी कार्रवाई के चलते पुलिस को अदालत में आरोपी को दो बार पेश करना पड़ा। अदालत ने गगनदीप को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। पिछले सोमवार को मीत शर्मा अपनी मां रूपा देवी के साथ सकेतड़ी के शिव मंदिर में माथा टेकने गया था। तभी तीन हत्यारे उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए थे।
मीत हत्याकांड के साजिशकर्ता गगनदीप को पुलिस दोपहर 1 बजे पंजाब से पंचकूला लेकर लौटी। इससे पहले ही पुलिस ने कुख्यात गगनदीप की सुरक्षा को लेकर अदालत के परिसरों और कार पार्किंगों का चप्पा चप्पा खंगाला। पुलिस गगनदीप पर हमले की आशंका को देखते हुए माजरी और कोर्ट के मुख्य रास्तों पर भी चौकसी बरतते हुए हर आने-जाने वाले युवाओं पर नजर रखे हुए थी।
गगनदीप को अदालत में पेश किए जाने वक्त उसके प्रोडक्शन रिमांड के कागाज पूरे न होने की वजह से अदालत ने उसे 4 बजे पुन: पेश करने के लिये कहा। इस पर अदालत के सैल में गगनदीप को रखा गया। इस दौरान पंजाब से आए सुरक्षा कर्मी भी पंचकूला पुलिस के साथ सैल के बाहर तैनात रहे।
हथियारों के बारे में पूछताछ
अदालत में गगनदीप को पेश करने पर पुलिस की ओर से गगनदीप के 10 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की गई। पुलिस ने अदालत को बताया कि गगनदीप को अमित शर्मा के हत्याकांड में साजिश में शामिल होने के तौर पर गिरफ्तार किया गया है तथा उससे उन हथियारों के बारे में पूछताछ की जायेगी जो वारदात में इस्तेमाल किए गए हैं। वहीं पुलिस इस हत्याकांड में आरोपी की निशानदेही पर हत्यारोपियों के सुराग भी तलाशेगी। अदालत ने पुलिस की इन दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पंजाब में खुलासे की फिर से होगी जांच
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गगनदीप ने नाभा जेल में अमित शर्मा के हत्याकांड की साजिश रची थी, इसे पुख्ता करने के लिये पुलिस उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी। गगनदीप ने खरड़ पुलिस द्वारा पूछताछ में मीत हत्याकांड की साजिश रचने का खुलासा किया था। पंचकूला पुलिस का कहना है कि आरोपी से हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछने से पहले उन पहलुओं का पता लगाया जायेगा जिसमें अमित शर्मा और गगनदीप के बीच कब से और किन किन लोगों के साथ रंजिश थी। इस दौरान आरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जायेगी।