Home » Others » 36 घंटे में सुलझायी चोरी की गुत्थी

36 घंटे में सुलझायी चोरी की गुत्थी

<p style=”text-align: justify; “>सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में हुई चोरी की गुथी को यूटी पुलिस ने 36 घंटे में सुलझा दिया है। शुक्रवार को हुई लाखों की चोरी में यूटी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ सोनू और अजय के तौर पर हुई है। सोनू मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहता है और अजय कजहेड़ी सेक्टर 52 में रहता है। पुलिस ने दोनों को सेक्टर 29 में रविवार को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा। उनसे  3,47,062 नकदी और एक एयरगन भी मिली, जिससे आरोपियों ने अपनी सुरक्षा के मकसद से कार में छिपा रखा था। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल बाइक व कार भी बरामद की है।</p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>कैसे दिया चोरी को अंजाम</span></p><p style=”text-align: justify; “>सोनू जानता था कि मंदिर में हर महीने के पहले रविवार को ही कैश बॉक्स खोलकर नकदी को गिना जाता है इसलिए उसने शनिवार को चोरी करने का प्लान बनाया। सोनू ने अजय को साथ लिया। फिर उसने बुड़ैल जाकर किसी दूसरे के डॉक्यूमेंट पर दो सिम और दो मोबाइल फोन खरीदे। इसके बाद उसने मंदिर में चोरी की। कैश चोरी करने के बाद उसने मंदिर की छत से अजय को फोन कर बुलाया। अजय के एक्टिवा पर सोनू घर गया और कैश को अपनी कार में रख दिया। इसके बाद दोनों अलग-अलग चले गए। इसके बाद सोनू अगले दिन सुबह उठा और पत्नी के साथ पिंजौर की साइड घूमता रहा। जब वह चंडीगढ़ पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।</p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>ऐसे मिला सुराग</span></p><p style=”text-align: justify; “>ऑपरेशन सेल के डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनू ने मंदिर से कैश चुराने के बाद अपने साथी अजय को फोन किया था। ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर नरेन्द्र पटियाल ने जांच के लिए मोबाइल का डंप डाटा उठाया तो वहा से एक एड्रेस मिला । पुलिस जब इस एड्रेस पर पहुंची तो पता चला कि सिम खरीदने के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद पुलिस उस दुकान पर पहुंची जहां से सिम जारी हुआ था। पूछताछ पर दुकानदार ने बता दिया कि सोनू सिम और मोबाइल लेकर गया था। इसके बाद सारा मामला क्लीयर हो गया।</p><p style=”text-align: justify; “>सोनू के पिता एक कंपनी में बतौर ड्राइवर नौकरी करते हैं। सोनू मैट्रिक पास है और कजेहड़ी में मोबाइल फोन की दुकान चलाता है। शराब पीने की आदत और दुकान न चल पाने के कारण उस पर कर्जा चढ़ गया था। इस वजह से उसने चोरी करने का प्लान बनाया। </p>