CBSE के NEET 2017 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। पंजाब के जिला मुक्तसर में रहने वाले नवदीप सिंह ने 697 मार्क्स के साथ आल इंडिया में टॉप किया है, वही मध्य प्रदेश के रहने वाले अर्चित गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
पंजाब के कुल तीन स्टूडेंट्स ने टॉप 25 में जगह बनाई है। इनमें नवदीप के बाद निकिता गोयल को 8वा रैंक मिला है और तनिश बंसल को 10वा रैंक। वही हरियाणा से कनिष तायल को 7वा रैंक मिला है।
Read More: ईडी ने छाबड़ा फॉरेक्स पर मारा छापा 87 लाख विदेशी करेंसी बरामद।
बता दे की 24 मई 2017 को हाईकोर्ट में रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही CBSE ने शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किए है। नीट 2017 की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 103 शहरों के 1921 सेंटर्स में 10 भाषाओं में आयोजित की गई थी।