Home » Others » चंडीगढ़ में लांच हुआ जन धन आधार मोबाइल एप

चंडीगढ़ में लांच हुआ जन धन आधार मोबाइल एप

<p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>चंडीगढ़।</span> नीति आयोग ने चंडीगढ़ को देश का पहला ऐसा शहर बनाने का फैसला किया है जहां पर सारा लेन देन का काम कैशलेस सिस्टम से हो सके। हालांकि दिसबंर महीने तक ये काम हो जाना था लेकिन अभी इसको लेकर तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थी। इसके चलते प्रशासन ने अब इस टारगेट को अचीव करने के लिए काम तेज कर दिया है। मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जन धन आधार मोबाइल एप लांच किया गया। ये मोबाइल एप आसानी से ट्रांजेक्शन से लेकर और कई कार्य करने के लिए काफी होगा। पंजाब के गवर्नर व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने यूटी सेक्रेटेरिएट में इस मोबाइल एप को लांच किया। इस मौके पर एडवाइजर टू एडमिनिस्ट्रेटर परिमल राय व प्रशासन के बाकी अफसर भी मौजूद थे।</p>