ज़मीनी विवाद को लेकर दो भाइयो में झगडे अक्सर सुनने में आते है। ऐसा हे एक मामला सामने आया रायपुररानी के गांव ठरवा में जहां बड़े भाई कर्मपाल सिंह ने जमीन के बंटवारे को लेकर अपने पिता, छोटे भाई और उसके बेटे पर हमला कर दिया। वे मंगलवार रात को होने वाले जागरण के लिए घर के बाहर सफाई कर सामान लेने जा रहे थे। हमले में छोटे भाई प्रेमपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा कमलजीत सिंह और पिता गुरदयाल सिंह जख्मी हो गए। पंचकूला-यमुनानगर हाईवे के किनारे स्थित गांव ठरवा रायपुररानी थाना एरिया में पड़ता है। यहां प्रेमपाल सिंह, उसके पिता गुरदयाल और प्रेमपाल का बेटा कमलप्रीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बड़ा भाई कर्मपाल सिंह परिवार के साथ पड़ोस में ही रहता है।
प्रेमपाल सिंह अपने घर में जागरण के चलते सामने गली में टेंट लगाने और सामान रखने के लिए सफाई करवा रहा था। काम पूरा होने पर वो वापस जाने लगा तो बड़े भाई कर्मपाल ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। कर्मपाल के साथ कई लोग थे। हमला होने पर जब प्रेमपाल ने शोर मचाया तो उसके पिता गुरदयाल और बेटा कमलजीत बचाव करनेे आए। इस पर अन्य लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। प्रेमपाल सिंह के सिर पर कई बार लोहे की रॉड, तलवारें और डंडे लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता गुरदयाल और प्रेमपाल का बेटा कमलजीत घायल हो गए।
Read More: पंचकूला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझायी मर्डर की गुत्थी
पुलिस ने मृतक प्रेमपाल के बेटे कमलजीत की शिकायत पर धर्मपाल और उसके परिवार के सदस्य संदीप, रणबीर, अमरजीत कौर, कुलजीत कौर, कर्म सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।