इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 बी, मोहाली के अधीन पड़ती अंबेदकर कॉलोनी के नजदीक एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान तपत आचार्य (25) निवासी अंबेदकर कॉलोनी के रूप में हुई है जोकि मूल रूप से बंगाल का रहने वाला था। तपत आचार्य रेहड़ी चलाने का काम करता था, जो कि अविवाहित था और यहां अकेला रहता था। आचार्य का शव प्लाॅट के पास खोखे में दुकान चला रही एक महिला ने देखा, जिसने इसके बारे में अन्य को बताया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के उपरांत इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज बख्शीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर किसी तेज़धार चाकू से करीब 7 वार किए गए हैं, जिसके सिर पर काफी गहरे कट के निशान हैं। वहीं पुलिस के अनुसार मृतक की लाश के पास जो खून पड़ा था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक को देर रात मारा गया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कत्ल यहां न होकर किसी और जगह किया गया हो और बाद में लाश को यहां फेंक दिया गया हो। जिस प्लॉट में पुलिस को यह लाश बरामद हुई है वह आखिरी प्लॉट है और इसके आगे काफी खंडहर जगह है, जहां पर घासफूस उगा पड़ा है। फिलहाल लाश को फेज-6 सिविल अस्प्ताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।