सेक्टर- 20, चंडीगढ़ के साहनी स्टोर में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग सूभा क़रीब 8:30 बजे लगी। दूकान बंद होने के कारन कोई जान-मान की हानि नहीं हुई लेकिन लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया।
आग लगने की सूचना तुरंत वहाँ मजूद आस पास के दुकानदारो ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी। हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की ने 20-25 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया।
साहनी स्टोर मालिक ने बताया की उनको यह सूचना साथ के दुकानदारो ने दी और वह तुरंत दुकान पर पहुँचे पर तब तक आग पूरी तरह से लग चुकी थी। शुरवाती जाँच में आशंका जताई जा रही है की आग मीटर में शॉर्ट सर्कट होने की वजह से लगी।