Home » Others » रैन बसेरों में रह रहे बच्चो को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

रैन बसेरों में रह रहे बच्चो को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ द्वारा तारे जमीन पर प्रोजेक्ट के तहत 28 जनवरी की रात को 125 बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाई गईं। चंडीगढ़ प्रशासन ने पोलियो उन्मूलन के तहत तारे जमीन पर मुहिम शुरु की है, जिसमें रात्रि के 9 से 11 बजे तक रैन बसेरों व इस तरह के अन्य स्थानों पर जाकर पोलियो दवा दी जाती है। प्रशासन ने इस मुहिम के लिए 6 टीमें गठित की हैं। इन्हें नाइट विजिल टीम का नाम दिया गया है। इन टीमों ने मध्यमार्ग सेक्टर 7, 8, 9 के शोरूमों के बरामदों में रात के वक्त डेरा डालने वाले लोगों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स दिए। आज पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन तक 5 वर्ष तक की आयु तक के 21309 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10510 तथा शहरी क्षेत्र के 10799 बच्चे शामिल हैं। अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि जो बच्चे पहले दिन तय बूथ पर छूट गये थे, उन्हें भी आज कवर किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 462 बूथ, 22 मोबाइल टीमें और 38 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इसके लिए लगभग 1418 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता व 67 सुपरवाइजऱों को नियुक्त किया गया है।