जीरकपुर में मेन हाइवे पर बना बस स्टैंड, बस स्टैंड की जगह पार्किंग बनकर रह गया है। पंजाब सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए यह बस स्टैंड बनवाया था मगर आज तक कोई भी बस, बस स्टैंड के अंदर न जाकर मेन रोड से ही सवारियां बैठाती है। जबकि पंचकूला-शिमला हाइवे होने के कारण इस रोड पर हर समय हैवी ट्रैफिक रहता है। उधर फ्लाई ओवर के साथ लगते मेन रोड अंबाला-दिल्ली हाइवे पर भी हर समय जाम की स्थिति रहती है। इस सबके बावजूद लोकल बसों के चालक मेन रोड पर ही बस खड़ी कर सवारियां बैठाते हैं। अगर यात्रियों को सड़क पर खड़े रहकर ही बसों का इंतजार करना था तो लाखों की लागत से बने बस स्टैंड का क्या औचित्य रह गया है।
जीरकपुर बस स्टैंड में कारें, निजी बसें, रेहडिय़ां आदि हर समय खड़ी दिखाई देती हैं। बस स्टैंड में अगर कोई चालक बस ले जाना भी चाहता है तो उसे बस को बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि हर समय यहां जाम की स्थिति रहती है। पंचकूला समाचार की टीम ने भ्रमण के दौरान यहां के स्थनीय निवासी रोशन लाल वालिया से पूछा तो उनका कहना था बस स्टैंड यहां की बजाय अंबाला-दिल्ली हाइवे पर फ्लाईओवर के बाद बनना चाहिए था। इससे न तो यहां ट्रैफिक जाम होता और न ही लोगों को बस पकडऩे के लिए इधर-उधर भागना पड़ता।