पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने पिछले 4 महीनोंं में ड्रंकन ड्राइव के 419 चालान काटे हैं। जोकि पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा है। पंचकूला पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करते हुए उनका लाइसैंस भी ससपेंड कर रही है। पंचकूला ट्रफिक पुलिस के ए.सी.पी. मनीष सहगल ने बताया कि ट्रैफिक नियमो की धज्जिया उड़ने वालो पर पंचकूला पुलिस शिकंजा कस रही है। यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए वाहनों की चैकिंग और चालान काटे जा रहे हैं।
ड्रंकन ड्राइव के चालान में हुई है वृद्धि
बता दें कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिछले साल ड्रंकन ड्राईव के 465 चालान किये गए थे। इस साल 4 महीने में 419 चालान पुलिस कर चुकी है। 2018 में पुलिस ने पिछले चार महीनों में काटे गए 29201 चालानो से अब तक 76.43 लाख सरकारी खाते मेंं जमा करवाए है।