Home » Videos » रविवार सुबह हुई जोरदार बारिश में मोहाली के एक मकान पर गिरी बिजली

रविवार सुबह हुई जोरदार बारिश में मोहाली के एक मकान पर गिरी बिजली

मोहाली। रविवार सुबह अचानक मौसम खराब हुआ। जिसके बाद ट्राईसिटी में तेज आंधी के बाद बारिश व कहीं-कहीं ओले भी पड़े। बारिश के साथ जोरदार बिजली की गड़गड़ाहट भी होती रहीं।

मोहाली के एक फेज-11 के पास जगतपुरा कॉलोनी के एक मकान पर आसमान से बिजली गिरी है। जिससे मकान में रह रहा परिवार बाल-बाल बच गया। जोरदार आवाज के साथ मकान के उपर छज्जे के पास निकली लोहे की तारों पर बिजली गिरी।

जिससे घर के टीवी, फ्रिज सहित बिजली से चलने वाला सामान खराब हो गया। ट्राईसिटी में कई जगह पर सकड़ों पर तेज आंधी व बारिश के कारण पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। जिससे सड़क पर पेड़ गिरने के कारण रास्ते रूक गए।

फेस-3 बी के पास एक भारी पेड़ हवा के कारण गिर गया। सड़क पर गिरने से इस पेड़ ने सारा रास्ता रोक दिया। जिसे नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर हटाना पड़ा। गनीमत रह रही कि इस तुफानी हवा के कारण किसी किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

फेस-7 में में एक पेड़ वहां खड़ी कार पर जा गिरा जिससे कार का पिछला शिशा टूट गया तथा गाड़ी की एक साइड खराब हो गई।