Home » PassengerTrain » PGI में 6 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत

PGI में 6 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत

चण्डीगढ़। रविवार दोपहर PGI में रेफर किये गए 6 साल के कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई। 15 मई को PGI के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में भर्ती किया गया था, बच्चे की हालात काफी नाजुक थी। जिस कारण बच्चे को लुधियाना हाॅस्पिटल से PGI में रेफर किया गया था।

बच्चे की मौत PGI के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में हुई। बच्चे को कोरोना के अलावा और भी कई गंभीर बीमारियां थीं। जिस कारण अचानक तबीयत खराब होने के 6 साल का मामूस कोरोना संक्रमण से हार गया और दम तोड़ दिया। PGI में बच्चे की इलाज कर रहे जूनियर पीडीएट्रिक डॉक्टर और माता-पिता समेत 5 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेज दिये गये हैं।

बच्चों को कोरोना के अलावा और भी कई बीमारियां थी

PGI प्रशासन के अनुसार, बच्चे को एक्यूट लिवर फेल्योर, रेस्पेरेट्री फेल्योर और एक्यूट हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां भी थीं। बच्चे के संपर्क में आए एक रेजिडेंट डॉक्टर समेत 6 अन्य लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।