पंचकूला। सोमवार रात को गांव बुढ़नपुर में ड्यूटी पर तैनात एरिया में गश्त कर रही पुलिस PCR पर पत्थर बरसाए। मामला सोमवार की रात करीब 8 बजे का है। जब गांव बुढ़नपुर में पुलिस की PCR गश्त कर रही थी कि अचानक वहां 10-15 युवक आ गए, जिन्होंने पुलिस की PCR पर पत्थरों की ताबड़तोड़ बारिश कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, PCR गाड़ी का अगला शीशा और हेड लाइट टूट गई। साथ ही गाड़ी के अन्य हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए। आरोपी PCR पर पत्थर मारकर वहां से फरार हो गए। PCR में मौजूद पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन वह आरोपियों के तुरंत वहां से भाग जाने के कारण उनकी पहचान नहीं कर पाए।
थाना पुलिस ने PCR कर्मियों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक कोई आरोपी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। आरोपियों की पहचान पता लगाने के लिए पुलिसकर्मी बुढ़नपुर के कुछ लोगों की मदद से उनका सुराग तलाशने के प्रयास में जुटी है।