Home » Videos » यूपी में एंट्री करने से किया मना तो वापिस पंचकूला लौटे 500 प्रवासी

यूपी में एंट्री करने से किया मना तो वापिस पंचकूला लौटे 500 प्रवासी

पंचकूला। हरियाणा प्रशासन द्वारा राज्य में फंसे प्रवासियों को यूपी में उनके गांव तक पहंुचाने के लिए 17 बसों चलाई गई थी। जिनमें लगभग 500 लोगों को उनके गांव के लिए रवाना किया गया था लेकिन यूपी बाॅर्डर पर उनकी एंट्री नहीं होने दी गई। जिसके बाद यमुनानगर-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर हंगामा भी हुआ।

लेकिन यूपी बाॅर्ड उन्हें रोक लिया गया और कई घंटे इंतजार करने के बाद भी माहौल शांत नहीं होने पर पंचकूला जिला प्रशासन की ओर से सभी बसों को वापस बुला लिया गया।
जिसके बाद इन प्रवासियों को रविवार को वापिस पंचकूला लाया गया। अब ऐसे में जिला प्रशासन को अब उन बसों से लौटने वाले लोगों के रहने का इंतजाम करना पड़ेगा ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

अब शेल्टर होम्स में रहेंगे वापिस लौटे प्रवासी

अब इन वापिस लौटै प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा शेल्टर हाॅम में रखा जाएगा ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। साथ ही जिन-जिन एरिये में शेल्टर होम्स खोले गए थे। उन एरिया के इंसिडेंट कमांडर को लोगों के ठहरने की व्यवस्था और उनके लिए खाना तैयार करवाने को कहा गया है।