पंचकूला कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को भी कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद सवास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
पंचकूला में आज आए 15 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 12 मरीज़ कालका और पिंजौर से, 1 मरीज़ रायपुररानी से व 2 मरीज़ पंचकूला के हैं। पंचकूला के कालका SDM राकेश संधू ने कालका में मिले मामलो की पुष्टि की है।
रायपुर रानी में आया एक कोरोना पॉजिटिव
पंचकूला रायपुर रानी में 20 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बीते दिनों ही युवक की शादी शादी हुई थी जिसके लिए बरात दिल्ली गई थी। सवास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों के सैंपल लिए गए थे। रायपुर रानी SMO डॉ संजीव गोयल ने मामले की पुष्टि की है।
कालका व् पिंजरे में कोरोना मामलो की सूचि
शवना कॉलोनी – 2 मामले
परेड मोहल्ला – 2 मामले
राम नगर – 1 मामला
ढलुवाल – 1 मामला
बीतने कॉलोनी – 1 मामला
शक्ति नगर – 2 मामले
नियर गाँधी लाइब्रेरी – 1 मामला
आहोता मुरारी लाल – 1 मामला
कौशल्या हट्स – 1 मामला
सभी मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थय विभाग इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार कर रहा है ताकि उन्हें भी क्वारैंटाइन कर उनके सैंपलों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जा सके।