Home » Videos » हरियाणा में होम क्वारंटाइन मरीजों को दिए जाएंगे पल्स ऑक्सीमीटर

हरियाणा में होम क्वारंटाइन मरीजों को दिए जाएंगे पल्स ऑक्सीमीटर

हरियाणा। देश में कोरोना के मरिजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे बचाव के लिए सरकार द्वारा कई खास कदम उठाए जा रहे हैं ताकि देश की पब्लिक को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

जिसके चलते हरियाणा की सरकार द्वारा फेसला लिया गया है कि वह कोरोना के कारण होम क्वारंटाइन किए गए संक्रमितों को पल्स ऑक्सीमीटर देगी। जिससे संक्रमित के खून में ऑक्सीजन का लेवल पता चल सकेगा। रोगी के डिवाइस में उंगली रखने के बाद इसमें रीडिंग आएगी।

जिससे शरीर में हो रहे किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव के बारे में पता चल सकेगा। डिवाइस से पता लग सकेगा कि मरीज का दिल ठीक से काम कर रहा है या नहीं। मरीज को सांस लेने में आ रही दिक्कत का भी इससे पता लग सकेगा।

संक्रमित के ठीक होने पर वापिस लौटानी होगी मशीन

ये प्लस ऑक्सीमीटर मरीज को तब तक के लिए ही मिलेगा जब तक कि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता। स्वस्थ होने के बाद मरीज को यह आॅक्सीमीटर वापिस विभाग में ही लौटाना होगा।

प्रदेश सरकार की ओर से प्रथम चरण में 2500 लोगों को यह डिवाइस मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने और डिवाइस खरीदने के आर्डर भी कर दिए हैं।