CBSE ने छात्रों को राहत देते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम करने का एलान किया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देने के लिए ये अहम फैसला लिया है।
CBSE की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से उपजी स्थितियों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है क्योंकि स्कूलों के बंद होने से क्लास रूम क्लासेज नहीं हो पा रही हैं। इसके चलते बोर्ड ने 2020-21 के सत्र में नौवीं से 12वीं तक के सिलेबस को कम करने का फ़ैसला लिया है।
30 फीसदी कम किया गया सिलेबस
शिक्षा के महत्व के मद्देनजर मूल विषयों को बरकरार रखते हुए पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया गया है। सिलेबस के किन हिस्सों को कम किया जाएगा, इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है। सिलेबस में से जो हिस्से कम किए जाएंगे उनसे इंटर्नल एस्सेमेंट और बोर्ड परीक्षा में सवाल नहीं पूछे जाएंगे।