चडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामलो का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद कि पत्नी अम्बिका सूद को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अम्बिका सूद हरियाणा की एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं। अरुण सूद ने पिछले दस दिन में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने, खुद को एकांतिक करने व कोविड परीक्षण कराने की अपील की है।
सूद ने बताया कि 21 जुलाई को उनकी पत्नी को बुखार आया था। जिसके दो दिन बाद परिवार पत्नी व भाभी को कोरोना के हलके लक्षण दिखे तो तीनों का कोविड टैस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर सिर्फ अम्बिका सूद कि रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी।
इसके अलावा शहर में शुक्रवार को शहर में 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में अभी तक 823 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।