पंचकूला। जिलें में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को ग्राफ पिछले कुछ दिनों में ही काफी तेजी से बढ़ा है। जिस कारण पंचकूला में कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वर्तमान समय में पंचकूला जिले में हर जगह से कोरोना के नए मामले काफी बड़ी संख्या में पाए जा रहे है। 1 जुलाई को 12 कंटेनमेंट जोन थे जो की 22 जुलाई को बढ़कर 89 हो गए ।
जिले से अब तक 569 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। अब तक 318 से अधिक संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वही 251 एक्टिव केस है ।
सिविल सर्जन ने कहा कि पंचकुला जिले का कोई भी हिस्सा कोरोनो वायरस से अछूता नहीं रहा है। पिंजौर और कालका के कई गांवों से मामले दर्ज किए गए थे। गांव मंढावाला में मोहल्ला रविदास काॅलोनी, सेक्टर 10, 15, आशियाना सेक्टर 19, सेक्टर 20, सेक्टर 7, कीरतपुर, महेशपुर, सकेतड़ी, हिमशिखा पिंजौर आदि क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मामले पाये जाने पर तुरंत एक्शन लेते हुए इस क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा।
यहां तक कि पंचकूला में स्थित राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों से भी मामले सामने आए हैं। वह कार्यालय जिनमें हालहीं में कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें सेक्टर-16 चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, सेक्टर-4 लोक सेवा आयोग, सेक्टर-4 शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय, सेक्टर-6 हरियाणा पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6 महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय, सेक्टर 5 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय , सेक्टर 5 शिक्षा सदन शामिल है।