- पंचकूला में आज हर जगह पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर
पंचकूला पुलिस की ओर से आज धनतेरस पर पब्लिक को सिक्योरिटी देने के मकसद से पुलिस प्रेजेंस डे मनाया जा रहा है जिसमें पंचकूला के अलग अलग जगहों पर 37 पुलिस नाके लगाए गए हैं।
डिप्टी पुलिस कमीशनर मोहित हांडा ने बताया कि शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही दीपावली की शुरुआत हो जाएगी। पंचकूला शहर से लेकर रूरल एरिया तक के बाजारों और बैंको, एटीएम के आसपस भीड़ ज्यादा होने से वारदात की अंशका बनी रहती हैं । इस पर कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
ऐसे में शुक्रवार को शाम 4 बजे से राज 10 बजे तक स्पेशल चेकिंग चलाई जाएंगे। जिससे पुलिस अपने लगाए 37 नाकों पर आने-जाने वालों पर निगरानी रख सकेगी। इसके अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है जो मार्केट में हर गतिविधियों पर नजर रख सकें।
उन्होंने बताया कि इस स्पेशल अभियान में सभी बाजारों में पंचकूला पुलिस की पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर तैनात रहेंगे।