Home » Lifestyle » भारत के साथ दुनियाभर में यूट्यूब का सर्वर फेल

भारत के साथ दुनियाभर में यूट्यूब का सर्वर फेल

यूट्यूब जिसे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट कहा जाता हैं। वीरवार को करीब दो घंटे तक साइट पुरी तरह से ठप्प हो गई। जिसे लेकर यूर्जस ने तरह तरह के कॉमेंट किए है। हांलांकि दो घंटे बाद सर्विस फिर से शुरू हो गई। जिसकी जानकारी यूट्यूब ने अपने ट्वीट के जरिए दी हैं उन्होंने ट्विट किया कि 12 नवंबर की सुबह 5.30 बजे से 7. 30 बजे यदि आपको वीडियो देखने में दिक्कत आई तो आप इस समस्या से जूझने वाले पहले नहीं हैं। टैक्रीकल फॉल्ट की बजह से साइट बंद हुई थी जिसे अब ठीक कर दिया गया हैं। यूट्यूब ने इस समस्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इस टव्टि पर यूट्यूब को 87 हजार से अधिक लोगों ने लाइक, 28 हजार से अधिक ने रिटव्टि किया है।

यूट्यूब ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि दुनिया भर से लाखों लोगों को वीडियो देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमारी टीम इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। उसके बाद साईट में कोई दिक्कत नहीं हुई।