Home » PassengerTrain » चंडीगढ़ में 95 करोना केस मिले, 2 की मौत, मोहाली में 119 केस

चंडीगढ़ में 95 करोना केस मिले, 2 की मौत, मोहाली में 119 केस

चंडीगढ़ में बुधवार को करोना से 95 नए मरीज मिलें वहीं दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, ठीक होने वाले 57 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। बुधवार को जिन 2 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई, उनमें से सेक्टर-18 निवासी 73 साल के रोगी ने मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन और अन्य सांस संबंधी बीमारी से पीडि़त थे।

वहीं, धनास की 52 साल की महिला ने जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही डायबिटीज पेशंट थीं। वहीं मनीमाजरा से सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आने का सिलसिला अभी भी जारी है।

बुधवार को सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव केस सामने आए है। शहर में पॉजिटिव केस की संख्या अब बढक़र 15434 हो गई है जबकि कोरोना से 243 पेशंट की मौत हुई है। फैस्टिवल सीज़न के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़ से सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम की अनदेखी का नतीजा है कि संक्रमण मामले तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए घर पर ही रहकर दिवाली मनाएं।

मोहाली में 119 पॉजिटिव केस

मोहाली में कोरोना पेशंट बढऩे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोना से एक पेंशट की मौत हो गई। जबकि 119 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही 71 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। डीसी गिरीश दियालन ने कहा कि अब कोरोना को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। डेराबस्सी में 1, खरड़ और आसपास के इलाके के 4 केस, मोहाली और आसपास के 114 केस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13179 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 12106 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 822 एक्टिव केस हैं और 251 लोगों की मौत हो चुकी है।

चंडीगढ़ में 95 करोना केस मिले, 2 लोगों-मोहाली में 119 केस

चंडीगढ़ में बुधवार को करोना से 95 नए मरीज मिलें वहीं दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, ठीक होने वाले 57 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। बुधवार को जिन 2 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई, उनमें से सेक्टर-18 निवासी 73 साल के रोगी ने मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ डायबिटीज, हाइपरटेंशन और अन्य सांस संबंधी बीमारी से पीडि़त थे।

वहीं, धनास की 52 साल की महिला ने जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही डायबिटीज पेशंट थीं। वहीं मनीमाजरा से सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आने का सिलसिला अभी भी जारी है।

बुधवार को सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव केस सामने आए है। शहर में पॉजिटिव केस की संख्या अब बढक़र 15434 हो गई है जबकि कोरोना से 243 पेशंट की मौत हुई है। फैस्टिवल सीज़न के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़ से सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम की अनदेखी का नतीजा है कि संक्रमण मामले तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए घर पर ही रहकर दिवाली मनाएं।

मोहाली में 119 पॉजिटिव केस

मोहाली में कोरोना पेशंट बढऩे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कोरोना से एक पेंशट की मौत हो गई। जबकि 119 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही 71 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। डीसी गिरीश दियालन ने कहा कि अब कोरोना को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। डेराबस्सी में 1, खरड़ और आसपास के इलाके के 4 केस, मोहाली और आसपास के 114 केस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13179 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 12106 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 822 एक्टिव केस हैं और 251 लोगों की मौत हो चुकी है।