Home » Others » चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन की अपडेट जानें..

चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन की अपडेट जानें..

  • चंडीगढ़ में आज से चार नई साइट पर लगेगी वैक्सीन

चंडीगढ़ में तीसरे दिन यानि बुधवार को भी लोगों में वैक्सीनेशन का के्रज देखने को मिला। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिले डेटा के अनुसार बुधवार को 1438 आम लोगों ने वैक्सीन लगवाई हैं।

पहले दिन  556 ने वैक्सीन लगवाई थी, जबकि दूसरे दिन 1069 ने वैक्सीन लगवाई थी। जबकि बुधवार को कोविड-19 केस के मामले में 369 लोग पॉजिटिव पाए गए है।

वहीं प्रशासन की ओर से जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ के लोगों में बढ़ती अवेयरनेस से आज चार और नई साइटों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को एमसी कमिशनर केके यादव, चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह, एसडीएम साउथ एसके जैन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के प्रति आम लोगों में भरोसा बढ़ता जा रहा है। 45 साल के बीमार और 60 साल के बुजुर्गों को 1 मार्च से वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी और अब अवेयरनेस बढऩे से हेल्थ डिपार्टमेंट का भी उत्साह बढ़ रहा है।

अब यहां भी पर लगेंगी वैक्सीनेशन…

चंडीगढ़ में अब 1. जिंदल नर्सिंग होम, 2. ग्लोबल हॉस्पिटल, 3.  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेक्टर-8, 4. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डड्डूमाजरा में आज से वैक्सीनेशन लगनी शुरू हो जाएगी।