मौसम विभाग के अनुसार मई महीने के पहले सप्ताह में ट्राईसिटी को गर्मी से राहत मिलेगी। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बीते शनिवार को बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जिसका असर ट्राईसिटी में भी देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। रविवार को ठंडी हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं मंगलवार और बुधवार को भी बादल छाए रहने की संभावना है।
4, 5 और 6 मई को बारिश के आसार
ट्राईसिटी में 6 मई तक मौसम खुशनुमा बने रहने के आसार हैं। इस बीच 4, 5 और 6 मई को बारिश भी हो सकती है। लेकिन उसके बाद फिर से गर्मी अपना तेवर दिखाएगी और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।