चंडीगढ़ में छीना झपटी की वारदाते आए दिन बढ़ती जा रही है। जबकि आलम यह है कि चंडीगढ़ में Public की नाईट मूवमेंट को रोकने के लिए क्फू र्य लगाया गया हैं। पिछले 3 महीने में Chandigarh City में 30 से ज्यादा स्नैचिंग केसेस Snatching Cases सामने आए। जहाँ 15 Mobile Phones, 11 Bags/Purses और 6 Gold Chain छीना झपटी के मामले दर्ज किये गए।
पुलिस की सख़्ती के बीच वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी शनिवार और रविवार को शहर में स्नैचिंग Snatching की घटनाएं सामने आई।
बाइक सवार दो युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार
मौलीजागरां निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शनिवार की शाम को काम से घर लौट रहा था। जब वह विकास नगर रेलवे पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच कर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पैदल जा रहे व्यक्ति से 1100 रुपये छीनकर फरार
तो वहीं रविवार को स्मार्ट कॉलोनी शिव मंगल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह घर जा रहा था तो काली बाड़ी मंदिर के पास अचानक पीछे से दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने उसे पकड़ जेब से कैश निकालने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जेब से 1100 रुपये छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।