Home » Others » चंडीगढ़ में अब 4 बजे तक खुलेंगे बाजार, सैलून को भी मिली इजाज़त

चंडीगढ़ में अब 4 बजे तक खुलेंगे बाजार, सैलून को भी मिली इजाज़त

Unlock Chandigarh: सोमवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई वॉर रूम की बैठक में चंडीगढ़ में पाबंदियां लागू रखने का बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अलावा बैठक में दो बड़े फैसले और लिए गए हैं।

  • सभी दुकानों को सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। जोकि पहले 9 से 3 रखा गया था।
  • सभी खेल सुविधाएं को खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाना ज़रूरी है।
  • स्वीमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे।
  • नाई की दुकान/सैलून को केवल बाल काटने आदि के लिए खोलने की अनुमति होगी।
  • स्पा, मसाज सेंटर, बंद रहेंगे।

चंडीगढ़ में एक-डेड महीने से चल रही पाबंदियों (Restrictions in Chandigarh) का ही असर है कि कोरोना के मामलों में हर जगह बड़े स्तर पर गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन पाबंदियों को पूरी तरह हटाने में बिलकुल भी मूड में नहीं है। वो अलग बात है कि प्रशासन पाबंदियों में ढील जारी कर रहा है।