आज से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (पीयू) खुलने जा रही हैं। आप को बता दें कि पिछले डेढ़ साल के बाद आज स्टूडेंट्स यहां आएंगे। पहले दिन सिर्फ चार डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की क्लासेस लगाई जाएगी। इन डिपार्टमेंट में लगभग 1500 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
पीयू को उम्मीद है कि आज भारी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचेंगे। वहीं हॉस्टल्स में उनके रहने की फैसिलिटी बनाई गई है। बता दें कि कोविड-19 के कारण पीयू 20 मार्च 2020 को बंद किया गया था। उसके बाद ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी गई थी।
आप की जानकारी में यह भी बता दें कि दूसरी लहर के जाने के बाद से पीयू को खोलने के लिए धरना प्रदर्शन किए गए। आखिरकार पीयू को 13 सितंबर से गाइडलाईन अनुसार खोलने की परमिशन मिली है।
पहले दिन एमएससी लास्ट इयर के फिजिक्स साईंस, कैमिस्ट्री साईंस, यूआईपीएस, डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स आएगें।
डिपार्टमेंट को भी सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, प्रोफसर भी ऑफलाइन कक्षाओं के लिए तैयारी करते नजर आए। पीयू ने साफ कर दिया है कि कोरोना के कारण हास्टल के एक कमरे में एक ही स्टूडेंट को रखा जाएगा। छात्रों के आने के बाद माहौल भांपेगी और उसके बाद अन्य छात्रों को बुलाने पर निर्णय लेगी।