Home » Panchkula » 50 रुपए ऑनलाइन जमा कराए और 20 मिनट में करे माँ मनसा देवी के दर्शन

50 रुपए ऑनलाइन जमा कराए और 20 मिनट में करे माँ मनसा देवी के दर्शन

अगर आप श्री माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में नहीं लगना चाहते? तो आपको ऑनलाइन जाकर एक पंजीकरण करवाना होगा और कुछ हे समय में आपका नंबर आ जायेगा और आपको किसी लाइन में लगने की भी ज़रूरत नहीं है।

अगर आप ने मांता मनसा देवी के थोड़े समय मे दर्शन करने है तो आप ऑनलाइन जाकर www.mansadevi.org.in पर लॉगिन करे तथा अपना रजिस्ट्रेशन कराए । इसके बाद आपको मोबाइल पर मैसज आ जाएगा और बिना लाइन के लिफ्ट से होते हुए दर्शन कर सकते है। करीब 20 मिनट में आप माँ के दर्शन कर सकते है।

लिफ्ट एंट्री के माध्यम से प्रेफरेंशियल दर्शन करने के के लिए भक्तो को 50 रुपये प्रति श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट जमा करवाने होंगे। कोविड को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 10 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इसके लिए मंदिर परिसर में ई-टोकन के लिए 3 जगह काउंटर भी खोले गए है। काउंटर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

उधर श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के लिए सहायता केंद्र भी खोले गए है तथा 24 घंटे महिला पुलिस और पुरुष तैनात रहेंगे। इसके अलावा तीन भंडारों के लिए परिसर में व्यवस्था भी की गई है। मंदिर परिसर में बिना मास्क और सेनेटाइजर किए हुए अंदर नही जाने दिया जाएगा। इसके अलावा भक्तो को माँ के दर्शन करने के लिए किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा मंदिर पूरी तैयारी की गयी है।