Home » Chandigarh » अब रात में भी ट्राफिक निमयों का उलंघन करने वालो के भी घर पहुंचेगा चालान

अब रात में भी ट्राफिक निमयों का उलंघन करने वालो के भी घर पहुंचेगा चालान

”ऊपर वाला सब देख रहा है” ये कहावत चंडीगढ़ वासियो के लिए सच साबित हो रही है। शहर में लगाए जा रहे 2000 कमेरों के साथ ट्रैफिक पुलिस अब हर आने जाने वाले पर नज़र रख रही है। अगर अब रात में भी आपने कोई रेड लाइट जंप की, ओवरस्पीड या जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी कर दी तो चालान सीधा आपके घर आएगा। 1 जनवरी से चंडीगढ़ में ई-चालान होने शुरू हो जाएंगे।

शहर में लग रहे इंटेलिजेंट कैमरों की नजर अब सदैव आप पर है। शहर मेें करीब 2000 कैमरे लगने हैं, जिनमें से 1300 लग भी चुके हैं। 300 अभी वर्किंग हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस ये कैमरे इतने स्मार्ट हैं कि कोई बेवजह स्कूल के आगे घूम रहा है, तो उसके चेहरे को कैद करते हुए यूनीक आईडी जेनरेट कर देंगे और पल भर में पुलिस कंट्रोल रूम तक सूचना चली जाएगी।

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी इन कैमरों के साथ और भी स्मार्ट होगया है। ना सिर्फ ट्रैफिक वायोलेटर्स पर रोक लगेगी साथ हे जहा भी ट्रैफिक जाम हो रखा है उसकी सूचना भी देगी। जिसकी मदद से ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह सब कुछ ऑटोमैटिकली होगा, किसी मुलाजिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रैफिक लाइट्स भी सिंक्रोनाइज हो जाएंगी, यानी इनमें ऐसा तालमेल होगा कि किसी जंक्शन की एक तरफ ज्यादा ट्रैफिक फ्लाे है तो उस साइड की लाइट ग्रीन हो जाएगी। जहां कम व्हीकल खड़े हाेंगे, उस तरफ की लाइट 40-45 सेकंड तक ग्रीन नहीं हाेगी।