Home » Punjab » चुनाव से पहले CM चन्नी ने उठाया अब यह बड़ा कदम, देखें रिपोर्ट

चुनाव से पहले CM चन्नी ने उठाया अब यह बड़ा कदम, देखें रिपोर्ट

पंजाब में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव-2022 संपन्न होना है| ऐसे में जहां मौजूदा समय में विपक्ष में बैठीं राजनीतिक पार्टियां कई ऐलान कर रहीं हैं तो वहीं मौजूदा समय में पंजाब की सत्ता में बैठी कांग्रेस कई बड़े फैसले ले रही है| बतादें कि, आप पार्टी से पंजाब के शिक्षा क्षेत्र को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा फैसला लिया है| पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे लोगों को बड़ी सौगात दी है।

दरअसल, सीएम चन्नी ने बीते सोमवार को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभाग से जुड़े खाली पड़े 10,880 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है| इसके साथ ही सीएम चरणजीत चन्नी ने प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के 2000 पदों के सृजन एवं भर्ती के भी निर्देश दिये हैं|

स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती …

सीएम चन्नी ने स्वास्थ्य विभाग में भी लगभग 3400 विभिन्न पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी है| साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि मुख्यमंत्री जल्द ही कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे, साथ ही संगरूर में 100% राज्य वित्त फंडिंग के साथ एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा|