- अब घर बैठे करवा सकेंगे वैक्सीनेशन
कोरोना से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी वैक्सीनेशन माना जाता है । इसी वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर । इस सुविधा का मुख्य उदेश्य उन लोगों को वैक्सीनेट करना है जो किसी कारण से वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पाते। अभी तक इस सुविधा का लाभ 5 हज़ार लोग उठा चुके हैं ।
बुजुर्ग एवं बीमार लोग उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया की यह सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गयी है जो की बुजुर्ग हैं और शारीरिक रूप से कमजोर होने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच सकते । इसके अलावा जो लोग किसी बीमारी के चलते घर पर बेड पर हैं उन लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है ।
स्वास्थ्य सचिव यशपाल शर्मा ने बताया की यह लोग हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं । इसके लिए इन लोगों को हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर टीकाकरण कराने के लिए अग्रिम सूचना देनी होगी । उन्हें अपना नाम पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा , ताकि वैक्सीनेशन टीम उनके घर पर जाकर टीकाकरण कर सके।
किशोर भी करवा सकेंगे घर बैठे टीकाकरण
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बुजुर्ग और मरीजों के अलावा यह सुविधा 15 से 18 तक के किशोरों के लिए भी उपलब्ध होगी । किशोर हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर अपने घर पर ही कोरोना टीकाकरण करा सकते हैं । विभाग ने यह अभियान शेर में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए शुरू किया हुआ है । ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वैक्सीन से वंचित न रहे ।