चंडीगढ़ में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं । साइबर क्राइम की कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जिसमें लोगों के खाते से कुछ ही सेकंड में लाखो रूपये गायब हो जाते हैं । ऐसी ही एक घटना शहर में अभिषेक नामक व्यक्ति के साथ घटित हुई । अभिषेक का कहना है कि उसे एक दिन अननोन नंबर से कॉल आया । इसके बाद अभिषेक के फ़ोन पर मैसेज आया जिसमें उसके अकाउंट से 7 लाख 25 हजार रूपये कट गए । पैसे कटते ही अभिषेक ने इस घटना की शिकायत एसएसपी विंडो के माध्यम से साइबर सेल को दी है। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीम मामले की जांच की और जांच के बाद संबंधित सेक्टर-31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक साइबर शातिर का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभिषेक ने बताया कि वह एयरटेल का सिम कार्ड उसे करता है । जब उसे कॉल आई तो कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल कंपनी का एम्प्लॉय बताया था । उसने अभिषेक को केवाईसी करवाने के लिए कहा ,जिसपर अभिषेक ने उस व्यक्ति को अपनी सारी परसनल डिटेल्स को शेयर कर दिया । साथ ही अभिषेक ने उसकी बातों को फालो किया तभी थोड़ी देर बाद उसके बैंक अकाउंट से सात लाख 25 हजार 705 रुपये ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला। मैसेज को देखते ही अभिषेक के होश उड़ गए और उसने बैंक में कॉल किया । बैंक में कॉल करने पर अभिषेक को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है । इसके बाद अभिषेक ने एसएसपी विंडो पर मामले की शिकायत दी। साइबर सेल ने मामले की जांच की तो पाया कि साइबर अपराधी ने यह पूरा खेल ठगी के लिए रचा था। अब पुलिस भी साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए जांच में जुटी हुई है।