Home » Chandigarh » 17 करोड़ की लागत से बनेगा चंडीगढ़ सोलर स्मार्ट सिटी

17 करोड़ की लागत से बनेगा चंडीगढ़ सोलर स्मार्ट सिटी

शहर में सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने 12 करोड़ की अनुमानित लागत का टेंडर जारी कर बिड आमंत्रित की हैं। जो भी कंपनी सबसे कम रेट कोट करेगी उसे यह काम मिलेगा। यही कंपनी प्रोजेक्ट की मैन्यूफेक्चरिग, डिजाइन, वॉरंटी, ऑपरेशन मेंटेनेंस का काम 10 साल के लिए देखेगी। पानी के ऊपर तैरने वाला यह देश के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट में से एक होगा। यह प्रोजेक्ट सीधा ग्रिड से कनेक्टिड होगा।

सेक्टर-39 वाटर व‌र्क्स में पानी के टैंक पर तैरने वाले सोलर पावर प्रोजेक्ट का टेंडर जारी हो गया है। वाटर व‌र्क्स के टैंक नंबर-7 और 8 पर लगने वाला दो मेगावाट का यह सोलर पावर प्रोजेक्ट 12 करोड़ की अनुमानित राशि से लगेगा।

सेक्टर-9 की बिल्डिंग में लगेगा 80 किलोवाट का प्रोजेक्ट

सेक्टर-9 में तैयार हुई न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिग पर 80 किलोवॉट पावर का सोलर प्रोजेक्ट लगेगा। इसका टेंडर भी क्रेस्ट ने जारी कर दिया है। कंपनी दस साल के लिए ऑपरेशन मेंटेनेंस का काम भी देखेगी। बिल्डिग का उद्घाटन होने से पहले ही सोलर पावर प्रोजेक्ट इंस्टॉल हो जाएगा। इसके लिए 40 लाख 80 हजार रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इसके बाद चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड की नई बिल्डिंग पर भी करीब इतनी ही क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लग जाएगा।

वर्ष 2023 तक होगी 75 मेगावाट एनर्जी जनरेट

चंडीगढ़ में 500 वर्ग गज या इससे अधिक की बिल्डिग पर सोलर प्रोजेक्ट लगाना अनिवार्य है।चंडीगढ़ की अधिकतर सरकारी और प्राइवेट बिल्डिग पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लग चुके हैं।अभी जितने प्रोजेक्ट चंडीगढ़ में लगे हैं उससे रोजाना 48 मेगावॉट सोलर एनर्जी जेनरेट हो रही है। वर्ष 2023 तक 75 मेगावाट सोलर एनर्जी जेनरेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

न्यू लेक पर 800 किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट लगेगासेक्टर-42 न्यू लेक की पार्किंग में 800 किलोवाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। क्रेस्ट ने इसके लिए चार करोड़ 80 लाख रुपये की अनुमानित राशि का टेंडर जारी किया है। जो कंपनी फाइनल होगी वही दस साल तक ऑपरेशन मेंटेनेंस वर्क देखेगी। यह प्रोजेक्ट भी सीधे पावर ग्रिड से कनेक्ट होगा। जो भी बिजली प्रोजेक्ट से जेनरेट होगी वह ग्रिड को दी जाएगी।