चंडीगढ़ में आए दिन पानी संबंधित समस्या बनी रहती है । ऐसे में महिलाओं को पानी स्टोर करने के लिए डबल मेहनत करनी पड़ती है । इस बार कजौली में 66 केवी स्टेशन में जरूरी मरम्मत कार्य के चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। मंगलवार शाम को कजौली वॉटर वर्क्स के फेज 1,2,3,4,5 और 6 से वॉटर वर्क्स सेक्टर 39 में पानी की समस्या रहेगी । निगम ने सुबह ही पानी को स्टोर करने की अपील की।
प्रोजेक्ट का ऑफिसियल वर्क हुआ कम्पलीट
चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी की सप्लाई का प्रोजेक्ट भी आगे बढ़ रहा है । चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से इस संबंध में सभी ऑफिसियल वर्क को कम्पलीट कर लिया गया है । केंद्र के संबंधित मंत्रालयों से इस प्रोजेक्ट के लिए एनओसी मिल गई है। अब चंडीगढ़ को सिर्फ केंद्र की मंजूरी का इंतजार है।
590 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा ड्रीम प्रोजेक्ट
वैसे तो इस प्रोजेक्ट के लिए वित्त मंत्रालय, हाउसिंग एंड एन्वायर्नमेंट बोर्ड और नीति आयोग ने मंजूरी दे दी ही । बस अब इंपावर्ड कमेटी की मंजूरी मिलते ही ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल इसकी मंजूरी के लिए लगभग एक महीने का समय लग सकता है ।
चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने पिछले वर्ष नवंबर में मनीमाजरा में इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। इस प्रोजेक्ट में 4 मिलियन गैलन पानी की अतिरिक्त स्टोरेज हो पाएगी। लोगों के घरों में 13,700 नए स्मार्ट मीटर लगेंगे और 20 किलोमीटर लंबी सप्लाई लाइन्स डाली जाएंगी।