Home » Chandigarh » स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में घूम रहे एक स्ट्रीट डॉग पर कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी , जिससे डॉग की मौके पर ही मौत हो गयी । यह घटना महिंद्र कुमार के घर के बाहर हुई ।  जिसपर उन्होंने सेक्टर – 36 थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है ।

सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना

शिकायतकर्ता का कहना है कि कार चालक ने जान बूझकर डॉग पर गाड़ी चढ़ाई है । साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया की यह घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है । कार चालक के अनुसार गाड़ी के नीचे अचानक डॉग आने से यह हादसा हुआ है । फ़िलहाल जाँच के लिए थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालेगी। पुलिस के अनुसार जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने पर आरोपी के खिलाफ केस में अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।

 सामान्य ज्ञान

कुत्ते के काटने पर जब घाव हो जाए तो उसे पंद्रह मिनट तक पानी की धार से धोएं ।  घाव को कास्टिक सोडा वाले साबुन से भी धोएं ।  बीटा डीन व् डेटॉल से भी धो सकते हैं । रैबीज़ का वायरस लार छोड़ते है। धोने से 80 प्रतिशत तक रैबीज से बचाव हो जाता है । घाव पर न तो कोई पट्टी बांधें और न ही कपड़ा ।घाव को खुला ही छोड़ देना चाहिए । एक्सपर्ट डॉक्टर के पास जाएं और 24 घंटे के भीतर पहली एंटी रैबीज की डोज लगवा लें  । फिर तीसरे , सातवें,14 वे और 28 वे दिन एंटी रैबीज का डोज लगवाना होगा।