- आरोपियों से बरामद हुए 7 मोबाइल फ़ोन
इंडस्ट्रियल एरिया में स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दड़वा के जंगल एरिया से पकड़ लिया है । इंस्पेक्टर राम रतन ने बताया की आरोपियों से काले रंग की एक्टिवा भी बरामद कर ली है । दोनों को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपियों की पहचान एकेअस कालोनी जीरकपूर निवासी मो. अशफाक और शास्त्री नगर निवासी आकाश के रूप में हुई है । इनसे अभी तक सात स्नैच मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है ।
बेरोजगारी के कारण बने स्नैचर
एसएच्ओ राम रत्न का कहना है कि आरोपी सेक्टर – 26 कि पार्किंग में ड्यूटी करते थे ,लेकिन इनकी हरकतों के कारण ठेकेदार ने इन्हें काम से निकल दिया था । बेरोजगार होने के कारण यह लोग स्नैचिंग करने लगे । आरोपियों को पकड़ने के बाद इनसे कूल सात मोबाइल बरामद हुए । जबकि इंडस्ट्रियल एरिया में चार स्नैचिंग हुई थी वह वारदातें सॉल्व हो गई । बाकि के मोबाइल को सीआरपीएस 102 के तहत कब्जे में लिया गया है ।
इन लोगो से करी थी स्नैचिंग
- 1 मार्च को बापूधाम निवासी रोहित का मोबाइल फ़ोन फरार हो गए थे ।
- 2 मार्च को आरोपियों ने बुड़ैल निवासी रिक्शा चाक बलवीर राम का मोबाइल स्नैच कर लिया था ।
- 8 मार्च को किशनगढ़ निवासी संजय का मोबाइल स्नैच किया था ।
- इसके अलावा इन्होने तीन दिन पहले ड्यूटी से वापिस जा रही महिला का मोबाइल फ़ोन भी स्नैच किया था >इन सभी मामलों में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है ।