चंडीगढ़ पीजीआई ने पेशेंट्स के लिए एसएमएस सुविधा शुरू की है । इस सुविधा से मरीजों को रिपोर्ट तैयार होते ही उनके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर भेज दिया जाएगा । इससे मरीजों को विजिट नहीं करना पड़ेगा और साथ ही वह अपनी रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे।
हॉस्पिटल में कम होगी भीड़
इस सुविधा से मरीज घर बैठे अपनी रिपोर्ट देख पाएंगे । पीजीआई प्रशासन के मुताबिक इस नई सुविधा से पीजीआई में मरीजों की भीड़ में भी कमी आएगी। वहीं पीजीआई के स्टाफ से भी बेहतर तरीके से काम लिया जा सकेगा । पीजीआई की हेमेटोलॉजी विभाग की हेड तथा न्यू ओपीडी सैंपल कलेक्शन सेंटर की इंचार्ज प्रोफेसर रीना दास की ओर से यह जानकारी दी गई है।
समय की होगी बचत
पहले मरीजों को अपनी रिपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन पता करना पड़ता था या फिर संबंधित विंडो पर बार-बार विजिट करना पड़ता था। रिपोर्ट के प्रिंट आउट लेने के लिए उन्हें लाइन में इंतजार तक करना पड़ता था। लेकिन अब पेशेंट फ्रेंडली सेवा के जरिये समय और पैसे दोनों सेव होगा ।