जेल से जमानत पर आए आरोपी ने शनिवार को महिला वकील पर तेज़ाब फेंक दिया । महिला का कहना है कि वह अपने भाई के साथ बाइक पर आ रही थी । पीछे से आरोपी ने महिला को उसका नाम कह कर पुकारा । पीछे मुड़ते ही आरोपी ने महिला के फेस की तरफ तेजाब की बोतल फेक दी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया । आरोपी हत्या और नशा तस्करी के मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था ।
आरोपी ने पहले भी किया है परेशान
पीड़िता का कहना है की आरोपी पहले भी उसे कई बार परेशान कर चूका है । पीड़िता इस बारे में अपने परिजनों को शिकायत कर चुकी है। आरोपी की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव बाग वाली गली निवासी करण के रूप में हुई है । एएसआई दलजीत कौर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। आरोपी करण और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज हो चूका है । आरोपी पर गुरदासपुर और अमृतसर में हत्या, नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं ।
क्या था पूरा मामला
पीड़िता का कहना है की वह शनिवार को अपने भाई के साथ घर की ओर लोट रही थी । रास्ते में आरोपी करण अपने साथी के साथ उनका पीछा करने लगा । जिसके बारे में उन्हें नहीं पता चला । आरोपी ने पीछे से उसका नाम लेकर आवाज़ लगाई ,जिसपर महिला ने पीछे मुड़कर देखा । पीछे मुड़ते ही आरोपी ने तेज़ाब की बॉटल उसपर उछाल दी । लेकिन तेज़ाब उसकी (पीड़िता ) जैकेट पर गिरा जिससे वह बच गई । आरोपी जाते जाते सबक सीखने की धमकी देकर फरार हो गया।